Search

धनबाद: ट्रैक्टर की चपेट में बाइक पर सवार 12 वर्षीय किशोर की मौत

बच्चे का घायल मौसा अस्पताल में भर्ती, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

 Govindpur : गोविंदपुर थाना अंतर्गत लालबंगला अपर्णा पब्लिक स्कूल के सामने बुधवार को सड़क दुर्घटना में लालू सामंतो के 12 वर्षीय पुत्र देव सामंतो की मौत हो गई. वह अपने मौसा संतोष सिंह की मोटरसाइकिल पर बैठकर चाची पुतुल सामंतो का खाना लेकर धनबाद पब्लिक स्कूल जा रहा था. पुतुल सामंतो धनबाद पब्लिक स्कूल में काम करती है. इस बीच मोटरसाइकिल को एक ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. मोटरसाइकिल चालक संतोष सिंह फेंका गया और देव ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच शंकर तुरी व आसपास के लोग जुट गए व दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए. चिकित्सकों ने देव को मृत घोषित कर दिया, जबकि संतोष सिंह का इलाज चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित झारखंड कॉलोनी लालबंगला के लोगों ने गोविंदपुर- धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम हटाने बीडीओ संतोष कुमार, सीआई कुमार सत्यम भारद्वाज, एसआई गोपाल चंद्र घोषाल एवं असलम अंसारी आदि पहुंचे.  परंतु आंदोलनकारी कुछ समझने को तैयार नहीं थे. झामुमो नेता एजाज अहमद, राजकिशोर गोप, नितेश गोप, शंकर तुरी, शुभम कुमार , माथुर अंसारी,  विनोद कुमार आदि भी पहुंचे. दो घंटे के जाम के बाद भी कोई सरकारी सहायता की घोषणा नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने अपनी ओर से ₹10,000 की आर्थिक सहायता मृत किशोर के परिवार को दी. इसके बाद सड़क जाम हटा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया और शाम में उसकी अंतिम क्रिया कर दी गई. पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार के प्रति पुलिस प्रशासन की पूरी सहानुभूति है. प्रशासन मुआवजा दिलाने की भी पूरी कोशिश करेगा. परंतु इस मामले में 2 घंटे तक धनबाद- गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम करना कानून को हाथ में लेना है. सड़क जाम करने से आवश्यक कार्य से तथा अस्पताल जानेवाले मरीजों को भारी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp