Search

धनबाद: रोटरी क्लब के निःशुल्क शिविर में 140 लोगों को लगाए गए कृत्रिम अंग

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं रोटरी क्लब धनबाद साउथ तथा इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 4 सितंबर रविवार को तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. "उम्मीद की किरण के तहत जीवन ज्योति विद्यालय में समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रोटेरियन संजीव कुमार ठाकुर ( रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) ने रोटरी क्लब के इस अतुलनीय कार्य की सराहना की और भविष्य में भी इसे जारी रखने की अपील की. समारोह अध्यक्षता दीपक अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद बढ़ चढ़कर सामाजिक दायित्व निभाता है. रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिम्ब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन विकास शर्मा ने सभी को शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्ष से रोटरी क्लब द्वारा प्रत्येक शनिवार को जरूरतमंद दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, बैसाखी, व्हीलचेयर आदि प्रदान किये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क कैम्प में कुल 140 लोगों को कृत्रिम अंग के रूप में  पैर एवं हाथ लगाए गए. 3 लोगों को व्हीलचेयर एवं 10 लोगों को बैसाखी प्रदान किया गया. कैम्प में अतुलनीय सहयोग के लिए गोरखपुर के पांडेय फेब्रिकेशन को सम्मानित किया गया. यहीं के तकनीशियन की टीम ने सभी का कृत्रिम अंग तैयार किया है. सभी दाताओं एवं वोलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया. आज जिला प्रसाशन की ओर से शिविर में कोविड वैक्सीनेशन का कैम्प भी लगाया गया. इस मौके पर दीपक अग्रवाल (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद),  कानव बाली( सचिव, रोटरी क्लब),  विकास शर्मा (प्रोजेक्ट चेयरमैन), अभिषेक अकेला,  संदीप नारंग,  राजन गंडोत्रा,  राजीव गोयल,  संजीव बेओत्रा,  संजय सरावर्गी,   संदीप नारंग,  राजन गंडोत्रा,  राजेश परकेरिया, रोटेरियन रूपेश बंसल, सुपिन्दर सिंह,  शिल्पा रस्तोगी (अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब), अंजु गंडोत्रा, सोनल संघवी,  हेतल परकेरिया,  रिद्धि शर्मा,  दीपा गोयल एवं रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-many-chowks-in-the-city-police-stands-are-being-demolished-at-the-intersections/">धनबाद:

 शहर में कई चौक, चौराहों पर पुलिस स्टैंड हो रहे धराशायी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp