Dhanbad : धनबाद जिला समाहरणालय में शनिवार को डीडीसी सादात अनवर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लाभुकों को चिकित्सा अनुदान देने के मुद्दे पर विचार-विमार्श किया गया. कुल 143 प्रस्तावों को स्वीकृति दर गई.
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने प्रखंड व अंचल कार्यालयों से प्राप्त चिकित्सा अनुदान से संबंधित आवेदनों को समिति के समक्ष रखा. विचा-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कुल 143 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इन प्रस्तावों के जरिए विभिन्न वर्गों के लाभुकों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी. बैठक में डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए विधायक प्रतिनिधि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : नक्सलियों व साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान होगा तेज, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 39 DSP प्रतिनियुक्त