Topchanchi : तोपचांची में शनिवार को आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी भवानी महतो की 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. आजसू कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने भवानी चौक स्थित भवानी महतो की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शहीद को नमन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन में भवनी महतो की अहम भूमिका रही है. लेकिन शहीद परिवारों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही .यह दुखद है. अगर युवा चुनकर सदन में जाएंगे, तो शहीदों को उनका हक व सम्मान दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे. आजसू नेता संतोष महतो ने कहा कि भवानी महतो ने आजसू पार्टी को धारदार बनाया. मौके पर रमेश मुनि, सदानंद महतो, मनोज महतो, योगेश महतो, विन्देश्वर महतो, निरंजन मंडल, सैंकी गुप्ता, प्रमोद महतो, डेगनी देवी, रीना देवी, रीता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : दुमका में तीरःधनुष ही चलेगा : इरफान अंसारी
[wpse_comments_template]