Search

धनबाद: 158 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 138 हुए डिस्चार्ज

Dhanbad: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में 5415 व्यक्तियों की जांच की गई. जांच के क्रम में 158 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. कोरोना वायरस का उपचार कराकर मंगलवार को 138 व्यक्ति स्वस्थ हुए. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया. साथ ही कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है. वहीं 138 मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने और 158 पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना का एक्टिव केस 669 हो गया है. इसमें कुछ लोग डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले संक्रमित लोगों को होम क्वारंटीन पर उनके घर में आइसोलेट किया गया है. इसे भी पढ़ें-  झामुमो">https://lagatar.in/jmm-celebrates-dishom-guru-shibu-sorens-78th-birthday/">झामुमो

ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78 वां जन्म दिन         

434 ने लिया बूस्टर डोज

धनबाद में मंगलवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के 4481 युवाओं को वैक्सीन दिया गया. वहीं 434 सीनियर सिटीजन, फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्करों ने बूस्टर डोज लिया. वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि आज 15 से 18 वर्ष के 4481 युवाओं ने को-वैक्सीन का पहला डोज लिया. 434 सीनियर सिटीजन, फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्करों ने बूस्टर डोज लिया इसे भी पढ़ें-  भारतीय">https://lagatar.in/bharatiya-janata-yuva-morcha-telco-mandal-launched-a-signature-campaign-in-the-market/">भारतीय

जनता युवा मोर्चा टेल्को मंडल ने बाजार में चलाया हस्ताक्षर अभियान 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp