Dhanbad : धनबाद रेल पुलिस को शुक्रवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर 165 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए. ये तस्कर शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे. यह जानकारी शनिवार को रेल पुलिस के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात ट्रेन संख्या 13329 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस की पासिंग के दौरान तेतुलमारी स्टेशन पर गश्ती अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पांच संदिग्ध युवक भारी-भरकम पिट्ठू बैग के साथ दिखाई दिये.शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की लेकिन वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.
तलाशी लेने पर बैग से 165 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके बाद सभी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में पंकज कुमार श्रीवास्तव, रमन कुमार, रोहन कुमार, जीतेंद्र कुमार व शंकर कुमार साहनी शामिल हैं. सभी बोकारो जिले के बेरमो क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे धनबाद से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है. गिरफ्तार तस्करों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही थी. रेल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment