धनबाद: तीन दिन में 175 जरूरतमंदों को मिला कृत्रिम अंग
 
                                        
                                
                                Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी विकास ट्रस्ट, केयरिंग इंडिया पीपल्स फाउंडेशन, आनंद मंगल एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर की ओर से शंभू धर्मशाला में पांचदिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के तीसरे दिन तक 175 जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया. इसके अलावा लगभग 35 जरूरतमंदों के कृत्रिम अंगों को रिपेयर भी किया गया. यह जानकारी संस्था के संयोजक श्रीकांत अग्रवाल ने दी. ज्ञात हो कि पिछले 5 जनवरी से इस शिविर में संस्था ने 300 जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन तक 175 ऐसे व्यक्ति जिनके हाथ और पैर किसी दुर्घटना में नहीं रहे, उनके अंग का प्रत्यारोपण किया गया. फिलहाल जरूरतमंदों के हाथ एवं पांव की मापी चालू है. शिविर में मापी देने वाले जरूरतमंदों को 9 जनवरी तक लाभ दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 9 जनवरी तक लगभग 300 लोगों तक लाभ पहुंचाने में हम कामयाब होंगे. [wpse_comments_template]
                            
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment