Dhanbad : चिरकुंडा के चर्चित कुंदन हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों राहुल गोस्वामी व कालू सरदार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. इस बीच बुधवार की दोपहर कुंदन की बहन कविता देवी ने चिरकुंडा थाना प्रभारी से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द करने की गुहार लगाई है. कविता देवी ने कहा कि मुन्नी देवी व उसके परिवार के लोगों ने साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की है. उन्हें फांसी की सजा मिलनी मिलनी चाहिए. थाना प्रभारी रामजी राय ने कविता को धनबाद रेलवे स्टेशन के स्टैंड में खड़ी भाई कुंदन की स्कूटी की चाबी व स्टैंड की स्लिप दी, ताकि वह वहां से स्कूटी ले सके. पुलिस मुख्य आरोपी मुन्नी देवी के पैतृक गांव सहित उसके रिश्तेदारों के बारे में भी पता कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mother-son-and-aunt-died-after-being-hit-by-a-truck-on-topchanchi-gt-road/">धनबाद
: तोपचांची जीटी रोड पर ट्रक के धक्के से मां-बेटे व मौसी की मौत
धनबाद : चिरकुंडा के कुंदन हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Leave a Comment