Search

धनबाद : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्‍के से पानी भर रहे बच्‍चे समेत 2 की मौत

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319670&action=edit">

(Dhanbad) जिले के ईस्ट बसुरिया के बड़कीबोआ के पास तेज रफ्तार स्‍कॉर्पियों की चपेट में आकर पानी भर रहे एक बच्‍चा समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसा तेतुलमारी-भूली रोड पर बड़कीबोआ के पास 28 मई देर शाम को हुआ. मृतकों में दूसरा व्‍यक्ति रोड किनारे ठेले पर गुपचुप बेचने वाला है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने काफी हो हंगामा किया. सूचना मिलते ही ईस्ट बसुरिया ओपी और तेतुलमारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, रंगुनी की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (नंबर JH 10 CH 0755) ने बड़कीबोआ के समीप सड़क किनारे गुपचुप के ठेले  को जोरदार टक्‍कर मार दी. इस घटना में गुपचुप बेचने वाला 45 वर्षीय मेघा कुमार गुप्ता और उसका स्टाफ राजकुमार हांडी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्कॉर्पियो ने पास में ही सोलर पानी टंकी पर पानी भर रहे 12 वर्षीय छोटू नामक बच्चे को भी चपेट में ले लिया. छोटू स्कॉर्पियो में फंस गया, जिससे स्कॉर्पियो खेत में जाकर रुकी.

स्‍थानीय लोगों ने किया देर तक हंगामा

तीनों घायलों को स्थानीय निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां गुपचुप विक्रेता का स्टाफ राजकुमार हांडी और पानी भर रहे 12 वर्षीय बच्‍चा छोटू कुमार की मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दि‍या. ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा व तेतुलमारी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को खेत से निकाला. पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर ले गई. स्कॉर्पियो मोदीडीह निवासी शिवदास नामक व्‍यक्ति की है. स्कॉर्पियो चालक और उस पर बैठे लोग फरार हो गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319781&action=edit">धनबाद

: प्रिंस खान पर कसने लगा है पुलिस का शिकंजा, वासेपुर से तीन शूटर गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp