बैंक मोड़ इलाके में अपराध की योजना बना रहे थे, पुलिस ने दबोचा
Dhanbad : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छाईगदा में अपराध की योजना बना रहे अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह चौकस है, जिसका परिणाम भी दिख रहा है. पकड़े गए बदमाशों का नाम राजू मिश्रा और दारा सिंह घटवार है. दोनों भूली के रहने वाले हैं. उनके पास दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजू मिश्रा लूट के मामले में मुंगेर जेल की सजा काट चुका है. दोनों बदमाश पूजा में सुनसान स्थान और देर रात धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने वालों को हथियार के दम पर लूटने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, कमेटी ने लिया जायजा