धनबाद मंडल कारा में एसडीओ व पुलिस की छापेमारी
Dhanbad : धनबाद मंडल कारा (जेल ) में रविवार की रात पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. रात करीब साढ़े नौ बजे एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जेल में दबिश दी. देर रात तक छापेमारी चल रही थी. ज्ञात हो कि धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद से प्रशासन ने यहां सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासनिक टीम लगातार जेल में जांच-पड़ताल करती रही है. छापेमारी में टीम को जेल के अंदर क्या-क्या मिला है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-speed-up-investigation-to-stop-illegal-mining-dc/">गोड्डा: अवैध खनन रोकने को लेकर जांच अभियान में तेजी लाएं- डीसी [wpse_comments_template]