Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर व बरवापूर्व में जीटी रोड पर हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. रतनपुर में खालसा होटल के पास सोमवार सुबह 9.30 बजे हुई दुर्घटना में एक युवक इंजमाम अंसारी की मौत हो गई. जबकि उसका चचेरा भाई शहबाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इंजमाम गोविंदपुर के सरकारडीह गांव निवासी मोनाजरुल अंसारी का पुत्र था. मोनाजरुल सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक हैं. इंजमाम सरकारडीह के पूर्व मुखिया मोजाहिद अंसारी के पुत्र शहबाज के साथ बाइक से पंचेत पावर हाउस पर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. घायल शहबाज का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी.
दूसरी घटना बरवापूर्व में दोपहर में हुई, जिसमें निरसा थाना क्षेत्र के रंगाडीह सिजुआ निवासी भगत मांझी (62 वर्ष) की मौत हो गई. वह बाइक पर पीछे बैठकर धनबाद की ओर जा रहे थे. तभी महिद्रा वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. भगत मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजवाया.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-there-is-a-visible-change-in-the-condition-of-the-common-people-due-to-the-actions-of-the-state-government-minister-yogendra-prasad/">बोकारो
: राज्य सरकार के कार्यों से आम जनता की स्थिति में दिख रहा बदलाव- मंत्री योगेंद्र प्रसाद
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment