Baliapur : जिला खान निरीक्षक राहुल कुमार ने 21 अक्टूबर की सुबह अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़कर सिंदरी थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं, एक ट्रक के चालक गोविंदपुर के बागसुमा निवासी योगेंद्र कुंभकार को भी पुलिस के हवाले कर दिसा, जबिक दूसरे का चालक भाग निकला. पुलिस ने मामल दर्ज कर ट्रक चालक योगेंद्र कुंभकार को जेल भेज दिया. सिंदरी थाना को दी गई लिखित शिकायत में खान निरीक्षक ने कहा कि अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या जेएच 10 एएन 9097 व जेएच 10 एएन 7562 गोविंदपुर की ओर से सिंदरी होते हुए जा रहे थे. इस मामले में खान निरीक्षक के बयान पर अवैध कोयला का कारोबार करने वाले गणेश यादव, ट्रक मालिक दिलीप मंडल, चालक योगेंद्र कुंभकार के खिलाफ नामजद, जबकि एक अन्य ट्रक के आज्ञात मालिक व उसके चालक के खिलाफ सिंदरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-food-safety-officer-inspected-dozens-of-sweet-shops/">
धनबाद : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दर्जनों मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
धनबाद : अवैध कोयला लदे 2 ट्रक जब्त, कारोबारी गणेश यादव सहित 5 पर केस दर्ज

Leave a Comment