धनबाद के थानेदार लापरवाही के आरोप में सस्पेंड
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जर्नादनन ने धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. आरोप है कि चुनाव कार्य में भी थानेदार सुस्ती बरत रहे थे. इसके अलावा थाना क्षेत्र में अपराध पर भी अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे थे. पिछले कई महीनों से कोई उपलब्धि भी नहीं दिखा पाए. इन सारी बातों को देखते हुए एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. फिलहाल धनबाद थाने में पदास्थापित अन्य दारोगा से कार्य लिया जा रहा है.धोखाधड़ी का आरोपी भेजा गया जेल
Dhanbad : सरायढेला पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी गणेश भुइयां को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गणेश के खिलाफ सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कार्तिक उरांव ने एक साल पहले प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उस पर आरोप था कि उसने और उसके साथी ने मिलकर अनाधिकृत रूप से विभाग के आठ लाख रुपये की निकासी कर ली थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया था. पुलिस ने आरोपी को भागाबांध से पकड़कर जेल भेज दिया.रंजय हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश
Dhanbad : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के आरोप में जेल मे बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रुना सिंह उर्फ मामा की मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश अखलेश कुमार की अदालत में पेशी हुई. रांची के होटवार जेल में बंद मामा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. हालांकि जमानत पर छूटा आरोपी हर्ष सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. अभियोजन ने गवाह पेश करने के लिए समय की याचना की, जिस पर अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आयुष श्रीवास्तव ने पैरवी की. ज्ञात हो कि रूना सिंह उर्फ मामा आठ अगस्त से जेल में बंद है. पांच नवंबर 2018 को सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने मामा को शूटर बताते हुए उसके विरूद्ध अदालत में चार्जशीट दायर की थी. रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह की हत्या बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 की शाम गोली मारकर की गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-4-news-including-closure-of-entry-of-big-vehicles-in-the-city-after-1-oclock-tomorrow-on-ram-navami/">धनबाद: रामनवमी पर कल शहर में एक बजे के बाद बड़े वाहनों का प्रवेश बंद समेत 4 खबरें [wpse_comments_template]
Leave a Comment