Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को रांची से आई एसआरएम टीम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई. टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. यह पाया गया कि बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है जिससे पर्यावरण और आमजन स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ रहा है. डीसी और टीम ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि मौजूदा एजेंसी को तत्काल प्रभाव से बदला जाएगा. डीसी ने कहा कि तोपचांची में 20 बेड का नया एमटीसी (मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर) बनाया जाएगा. सदर अस्पताल में अक्टूबर तक अल्ट्रासाउंड मशीन की लग जाएगी. साथा ही एसएसएलएनटी अस्पताल का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष टीम गठित होगी जो बच्चों की स्क्रीनिंग से लेकर पूर्ण उपचार तक निगरानी करेगी. इस दौरान टीम ने सदर अस्पताल में आयुष्मान किट वितरण और उसकी डिस्प्ले व्यवस्था की सराहना की. सुझाव दिया कि किट में उपलब्ध वस्तुओं के उपयोग को लिए हिंदी में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. बैठक में ममता वाहन की संख्या बढ़ाने, सदर अस्पताल प्रवेश द्वार पर दवाइयों की सूची डिसप्ले करने, ओपीडी में भीड़ प्रबंधन और सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय करने का सुझाव दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, नलिन कुमार, मातृ स्वास्थ्य सलाहकार अधिकारी, मनोज कुमार महतो समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और एमओआईसी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment