Dhanbad : धनबाद में पिछले 10 अप्रैल को तेज आंधी व बारिश में बरमसिया रेलवे यार्ड में खुले आसमान के नीचे रखा भारतीय खाद्य निगम (FCI) का चावल भीग गया था. चावल की कुल करीब 54 हजार बोरियों में से करीब 2000 बोरी चावल भीग गया था. इस पर एफसीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमके गोगोई ने सफाई दी है.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया कि यह चावल केंद्र सरकार की एथनॉल OMSS (Open Market Sale Scheme) योजना के तहत पंजाब से धनबाद भेजा गया था. चावल की सभी बोरियों को तिरपाल से ढका गया था, लेकिन तेज हवा के कारण कुछ हिस्सों में तिरपाल उड़ गया, जिससे करीब 2000 बोरियां बारिश की चपेट में आ गईं. “QC अधिकारियों की निगरानी में भीगी हुई बोरियों को तुरंत सुखाया गया और चावल को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया. किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं से निबटने के लिए FCI पूरी तरह से सतर्क रहता है और हर यार्ड और गोदाम में आवश्यक तैयारी रहती है.भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो इसके लिए संवेदक को अधिक सजग रहने का निर्देश दिया गया है.
यार्ड में शेड निर्माण के लिए रेलवे को लिखा पत्र
एमके गोगोई ने बताया कि बरमसिया यार्ड में स्थायी शेड निर्माण की आवश्यकता को लेकर रेलवे से पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अनाज की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. FCI की प्राथमिकता हमेशा यह रही है कि जनता के अन्न भंडारण में कोई कोताही न हो और एक-एक बोरी का सही ढंग से रखरखाव किया जाए.
यह भी पढ़ें : झामुमो महाधिवेशन: राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना और आरक्षण पर जोर