Dhanbad : रामनवमी के मौके पर रविवार 10 अप्रैल को धनबाद के पुराना बाजार में तमाम अखाड़ा दलों के लोग पहुंचे. उन लोगों में 207 लोग हल्के रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई है. उनका इलाज धनबाद के पाटलिपुत्र अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार विभिन्न मुहल्लों से निकलकर लगभग 2 दर्जन से अधिक अखाड़ा दल पुराना बाजार पहुंचा, जहां खिलाड़ी हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे. उनमें 207 खिलाड़ी घायल हो गए. प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि दो लोगों को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह जानकारी पाटलिपुत्र अस्पताल के डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया ने दी. रामनवमी में खिलाड़ियों के हैरतअंगेज कारनामे और उसमें संभावित दुर्घटना के मद्देनजर पाटलिपुत्र मेडिकल अस्पताल और रोटरी क्लब द्वारा चार निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए थे. शिविर में डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ सतीश चंद्र, डॉ निखिल ड्रोलिया, डॉ विनोद गुप्ता के अलावा हॉस्पिटल के कई कंपाउंडर और स्टाफ सेवा में तत्पर रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/apart-from-the-youth-committee-muslim-youth-also-distributed-drinking-water-and-sherbet/">धनबाद
: रामनवमी पर पुराना बाज़ार में दिखा भाईचारा का अद्भुत नजारा [wpse_comments_template]
धनबाद: पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर

Leave a Comment