चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए हुनर
Dhanbad : झरिया के डिगवाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल का 20वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर व प्राचार्य मो. आफताब आलम ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय शब्बीर अख्तर को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतियोगिता पांच समूहों में हुई. सभी समूहों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ टॉप-10 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. ग्रुप ए में अहद आलम प्रथम, आमना तंजील द्वितीय और रोशनी कुमारी तृतीय विजेता रहीं. ग्रुप बी में जीनत नाज, माही ओझा और शाइस्ता परवीन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप सी में जेबा खातून, जीत कुमार और अलफिया हसन विजेता बने. ग्रुप डी में आरोही कुमारी, नोमान अंसारी और कुमारी मेघा को सफलता मिली, जबकि ग्रुप ई में पवन विश्वकर्मा, आयुष कुमार और रिया कुमारी ने शीर्ष स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन निर्णायक दिबेन सिंहा एवं सुमित कश्यप द्वारा किया गया. प्राचार्य मो. आफताब आलम ने विद्यालय के 20 वर्षों के सफर को साझा करते हुए बताया कि संस्थापक स्वर्गीय शब्बीर अख्तर ने मात्र 19 बच्चों और दो शिक्षकों के साथ विद्यालय की नींव रखी थी. उनका उद्देश्य कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना था, जो आज भी विद्यालय की पहचान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं और आने वाले समय में छात्रों से और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका को भी अहम बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सहयोग के बिना विद्यालय की यह उपलब्धि संभव नहीं थी और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment