एसएसपी ने जारी किया आदेश, 245 ने पुलिस लाइन में दिया था योगदान
Dhanbad :एसएसपी संजीव कुमार बड़े पैमाने पर जिले में तबादला और पोस्टिंग की है. शुक्रवार की देर शाम इससे संबंधित आदेश जारी किया. जारी लिस्ट में 21 एसआई, 30 एएसआई समेत 275 पुलिसकर्मी का तबादला और प्रतिनियुक्ति की गई है. 245 पुलिकर्मी ऐसे हैं. जिन्होंने पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस लाइन में योगदान दिया था. उन्हें टाइगर, सैट, यातायात, थाना में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. पुलिस केद्र में जमे 21 एसआई को विभिन्न थाना में तबादला किया गया है. पुलिस केंद्र समेत अन्य विंग में तैनात 30 एएसआई को विभिन्न थानों में तबादला किया गया है. इस संबंध में सार्जेंट मेजर दीपक कुमार प्रसाद ने बताया कि जैसे एसआई, एएसआई समेत 245 पुलिस कर्मी आ रहे है, वैसे ही तबादला किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment