Search

Dhanbad : कोल इंडिया के 223 कर्मचारी बने अधिकारी, इनमें 7 BCCL के

Dhanbad : कोल इंडिया की अलग-अलग कंपनियों में कार्यरत 223 कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारी (ई-2 ग्रेड) के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इनमें बीसीसीएल के सात कर्मचारी शामिल हैं. प्नोन्नति के साथ ही उनका पदस्थापना भी कर दिया गया है. जिन कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई है, उन्हें 50,000-1,60,000 रुपये के वेतनमान व अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा. इस संबंध में कोल इंडिया की स्थापना विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, बीसीसीएल से प्रोन्नति पाने वालों में विजय कुमार बारला, राज कुमार लकड़ा, तपन कुमार मांझी, अनिल कुमार, आजाद कुमार दीक्षित, अमित कुमार सिंह व अजीत कुमार शामिल हैं. अजीत कुमार का तबादला एनसीएल में, जबकि बाकी 6 का ईसीएल में किया गया है. पदोन्नति के बाद ईसीएल से विवेक पॉल, राजेश कुमार ठाकुर, साधन चंद्र मिश्रा, सुजीत अखुली, उदय बरन मुखर्जी, हिमाद्री शेखर चट्टोपाध्याय, संतोष कुमार, मलय चंद्र डे, अर्पण चटर्जी, प्रवीण कुमार महतो, विकास कर्मकार, असीम कुमार मंडल, बबलू कुमार महतो, मनी राज, मल्य बनर्जी, नवीन कुमार झा, कंचन कुमार, राजा माजी का तबादला बीसीसीएल किया गया है. डब्ल्यूसीएल से सरफराजुल हक, मनोज यादव, दिवाकर कुमार व पुरुषोत्तम कुमार तथा एमसीएल से अजय कुमार व एसईसीएल से अमृत कुमार महतो का भी तबादला बीसीसीएल में किया गया है. यह भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-all-three-accused-presented-in-acb-court-sent-to-judicial-custody/">शराब

घोटाला के तीन आरोपियों की ACB कोर्ट में पेशी, न्यायित हिरासत में भेजे गये
 
Follow us on WhatsApp