Search

धनबाद :  होली में 24 घंटे मिलेगी बिजली, ऊर्जा विभाग का दावा

Dhanbad : होली में बिजली व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. जिले के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलेगी. उक्त बातें ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता एसबी ने कही. उन्होंने बताया कि सामान्य कामकाज को छोड़ इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. इसके लिये आज शाम या कल तक अलग अलग सबडिवीजन ऑफिस के लिये फोन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा. फोन पर सूचना देने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी. आज जीएम के साथ विभागीय बैठक भी हुई है.

      क्या है वर्तमान स्थिति

शहर में बिजली आपूर्ति फ़िलहाल डगमगा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ पंखा, फ्रिज, एसी की खपत बढ़ गई है. इससे लोड शेडिंग की समस्या भी होने लगी है. बिजली कटने का कोई समय निर्धारित नहीं है. किसी वक्त भी कट रही है. यह सिलसिला सुबह से देर रात जारी रहता है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बुधवार 16 मार्च को हीरापुर, मनईटांड़, पुराना बाजार, बैंक मोड़, गांधी नगर, धनसार आदि क्षेत्रों में दोपहर तक दो से तीन घंटे बिजली गुल रही.

     यूजी केबल भी बन रही है बाधा

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में यूजी केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है. तीस प्रतिशत काम अभी भी चल रहा है, जिस कारण बिजली बाधित हो रही है. जहां तक बात मेंटनेंस की है तो यह सालों भर चलता है. अभी भी हो रहा है. इसके कारण भी दिन में बिजली बाधित होती है. तीसरा कारण लोड शेडिंग भी है. इसे कम करने के उपाय किये जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-cleaners-in-snmmch-on-strike/">धनबाद:

एसएनएमएमसीएच में सफाईकर्मी  हड़ताल पर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp