: टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची से सात पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित">(Dhanbad) जिले के बलियापुर, कलियासोल व एग्यारकुंड प्रखंड से कुल 246 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें 142 महिलाएं व 104 पुरुष व अन्य शामिल हैं. यानी पंचायत चुनाव में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा दमखम दिखा रही हैं. प्रखंडवार देखें तो बलियापुर से वार्ड सदस्य के लिए 29 महिलाएं और 26 अन्य, कलियासोल से 39 महिलाएं व 21 अन्य तथा एग्यारकुंड प्रखंड से 17 महिलाएं व 14 अन्य ने नामांकन दाखिल किया है.
मुखिया पद पर 28 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया
मुखिया पद के लिए बलियापुर से 11 महिलाएं व 9 अन्य, कलियासोल से 10 महिलाएं व 7 अन्य तथा एग्यारकुंड प्रखंड से 7 महिलाएं व 6 अन्य ने नामांकन दाखिल किया. यानी तीनों प्रखंडों से मुखिया पद के लिए 28 महिलाओं ने पर्चा भरा है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य के लिए बलियापुर से 8 महिलाएं व 13 अन्य, कलियासोल से 6 महिलाएं व 5 अन्य तथा एग्यारकुंड से 8 महिलाएं व 2 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए बलियापुर से 2 महिलाएं व एक अन्य, कलियासोल से 4 महिलाएं तथा एग्यारकुंड से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया. यह भी पढ़ें : धनबाद-फ़िरोज़पुर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299445&action=edit">धनबाद-फ़िरोज़पुरएक्सप्रेस में चादर, तकिया, कंबल की सुविधा बहाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment