धनबाद : जोड़ापोखर थाना की दो दुकानों में 25 हजार की चोरी
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला में दो गुमटियों का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार 23 अगस्त की रात 25 हजार रुपये मूल्य की सम्पत्ति चुरा ली. दोनों दुकानदारों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. फुसबंगला शिव मंदिर के पीछे रहने वाले दुकानदार रवि कुमार गुप्ता की भूंजा दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 15 हजार रुपये नगद सहित चना,चूड़ा के भूंजा का टीना चुरा लिया. बालू डोली के निकट की गुमटी नुमा दुकान का ताला तोड़कर चोर 2500 रुपये सहित कुछ सिगरेट का डिब्बा को चुरा ले गए. दोनों पीड़ित दुकानदारों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment