Search

धनबाद: बाबा श्यामजी को 260 एवं हनुमान जी को 11 निसान अर्पित

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा 365 दिन समिति ने गुरुवार 26 मई को बाबा श्याम को 260 तथा हनुमान जी को 11 निसान अर्पित किये. विगत 60 दिनों से बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण किया जा रहा है. परन्तु एकादशी के दिन बाबा श्याम को 260 निसान अर्पण किया गया. सभी भक्तों ने बाबा श्याम को झूमते गाते निसान अर्पण किया. [caption id="attachment_318203" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/nisan-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> निसान लेकर चलते श्रद्धालु[/caption] उसके बाद गाजे बाजे के साथ भक्त श्याम मंदिर, लाल बाज़ार, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर, धर्मशाला रोड होते हुए झरिया नरेश के मंदिर पहुंचे, जहां बाबा को निसान अर्पण किया. बाबा का श्री श्याम रथ में भव्य दरबार भी सजाया गया. मौके पर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के सभी सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-campaign-to-remove-shops-built-on-the-drain-road-started-in-the-old-market/">धनबाद

:  पुराना बाजार में नाली-सड़क पर बनी दुकानों को हटाने का अभियान शुरू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp