Topchanchi : तोपचांची सब्जी बाजार विस्फोट कांड पर से रहस्य का पर्दा अब तक नहीं उठ पाया है. ले जाए जा रहे भारी मात्रा में विस्फोटक का कहां और किन कार्यों में प्रयोग होना था इसका भी पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है. इस बीच सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों व तोपचांची थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक पिंटू कुमार वर्णवाल के गोमो लोकोबजार स्थित घर से बरामद 264 पीस पॉवर जिलेटिन को 10 जनवरी को निष्क्रिय कर दिया. जिलेटिन को मानटांड़ मैदान में आग लगाकर निष्क्रिय किया गया. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी पिंटू कुमार वर्णवाल नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करता था. इस बिंदु पर जांच जारी है. ज्ञात हो कि बीते 8 जनवरी की दोपहर तोपचांची सब्जी बाजार में बाइक पर रखे विस्फोटक में अचानक विस्फोट होने से वहां सब्जी बेच रही 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. विस्फोटक ले जा रहा गोमो लोको कॉलोनी निवासी युवक पिंटू कुमार वर्णवाल भी गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. घटना के दूसरे दिन 9 जनवरी को रांची एसटीएफ की टीम ने युवक के गोमो लोको बाजार कॉलोनी स्थित घर से 264 पीस पॉवर जिलेटिन बरामद किया था. जिलेटिन को जब्त कर पुलिस तोपचांची थाना ले आई थी. एक जिलेटिन का वजन करीब 123 ग्राम था. यानी कुल करीब 33 किलो जिलेटिन बरामद हुआ था.
नक्सलियों को भेजा जाना था जिलेटिन ?
[caption id="attachment_522563" align="aligncenter" width="137"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/jilatine-2-137x300.jpeg"
alt="" width="137" height="300" />
घर से बरामद जिलेटिन[/caption] आरोपी के घर में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं. पहला यह कि जिलेटिन का का इस्तेमाल कहां किया जाना था. क्योंकि गोमो में कोई खदान भी नहीं है, जिसमें विस्फोट कर उत्खनन के लिए विस्फोटक मंगाया गया था. जहां तक पत्थर खदान की बात है, तो लाइसेंस पत्थर खदान के लिए जिलेटिन वैध तरीके से सस्ती दर पर मिल जाता है. ऐसे में यक्ष प्रश्न यह है कि पिंटू कुमार वर्णवाल जिलेटिन की सप्लाई किन लोगों को करता था? कहीं इसे नक्सलियों को तो नहीं भेजा जाना था. तोपचांची पुलिस घटना से जुड़ी अहम कड़ियों को जोड़कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-thieves-warned-the-new-thanedar-3-lakh-stolen-from-jewelers/">धनबाद : नये थानेदार को चोरों ने किया खबरदार, ज्वेलर्स के यहां 3 लाख की चोरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment