Search

धनबाद : बीबीएमकेयू में पीएचडी की 280 सीटें, नामांकन की प्रक्रिया जल्‍द

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्‍वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में पीएचडी में उपलब्ध सीटों के आधार पर ही विद्यार्थियों के एडमिलशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. कुलसचिव डॉ. विकास कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पीएचडी की सीटों में बढ़ोतरी की है. 23 विभागों में अब पीएचडी की 280 सीटें होंगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021 में इन सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. नामांकन को इच्‍छुक वैसे छात्र-छात्राएं जो पहले ही आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा नहीं देना होगा.

किस विषय में कितनी सीटें

रानीतिशास्त्र  40, भौतिकी 21,  गणित 09, रसायन शास्‍त्र  08, बॉटनी  05, जूलॉजी 23, अर्थशास्त्र 10, गृह विज्ञान 06,  भूगर्भशास्त्र 04, समाजशास्त्र 04, दर्शनशास्त्र  29, संस्कृत 16, हिंदी  17, इंग्लिश 41, इतिहास 06, ईडीएम 01, मनोविज्ञान 17, आर्ट एंड कल्चर 01, उर्दू 06, बांग्ला 09, कॉमर्स 06 व मैनेजमेंट स्टडीज में 01 सीटें हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287132&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर तीन दल पुरस्कृत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp