Search

धनबादः आरएस मोर कॉलेज के संस्थापक की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Dhanbad : आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के संस्थापक महावीर प्रसाद महतो की 29वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. झारखंड कल्याण मंच के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने स्व. महावीर प्रसाद महतो की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 उच्च विद्यालय गोसाईडीह में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह मौजूद थे. मुख्य वक्ता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि महावीर बाबू नहीं होते तो कोयलांचल का एक बड़ा इलाका शिक्षा में पिछड़ा रह जाता. उन्होंने हाई स्कूल गोविंदपुर, कस्तूरबा गांधी आश्रम, उच्च विद्यालय गोसाईडीह, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर टुंडी, डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय भेलाटांड़, प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी समेत निरसा, गोविंदपुर व टुंडी क्षेत्र में दर्जनों प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की स्थापना की थी. तमाम झंझावातों को झेलते हुए उन्होंने कोलकाता के जूट व्यवसायी रामसहाय मोर के सहयोग से आरएस मोर कॉलेज की स्थापना की थी.

पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह ने कहा कि महावीर बाबू, डॉ एसएन राणा, प्रो आरपी वर्मा ललित और उनके सहयोगियों ने कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना देखा था, जो कई वर्ष पूर्व बीबीएमकेयू के रूप में साकार हुआ है. मौके पर मंच के अध्यक्ष राजकुमार गिरि, नयन मिश्रा, सचिव उमानाथ शर्मा, पूर्व मुखिया सुभाष गिरि, नितेश गोप, भाजपा नेता रतिरंजन गिरि, प्रदीप महतो, राजकिशोर गोप, केडीपी सिन्हा, एनपी सिंह, गोपाल सिंह, एलपी वर्मा, शत्रुघ्न ओझा, प्रकाश गोस्वामी, विश्वनाथ गिरि आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp