Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-mining-department-raids-katrass-model-hardcoke-kiln/">(Dhanbad)
जिले के महुदा में बीसीसीएल का केबल काट कर ले जा रहे चोरों पर पुलिस ने धावा बोलकर तीन को पकड़ लिया, जबकि बाकी साथी भागने में सफल रहे. बाइक से करीब 10 की संख्या में आए बदमाश एक सितंबर की रात बीसीसीएल की बंद पड़ी भाटडीह कोलियरी के नागदा बिजली घर से केबल काटकर ले जा रहे थे. तभी महुदा थाना और भाटडीह ओपी पुलिस के गश्ती दल की उन पर नजर पड़ी. कुंजी पुल के पास पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि उनके बागी साथी बाइक छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने वहां से 4 बाइक जब्त कर ली. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पास के तालाब में पानी के अंदर छुपाकर रखे भारी मात्रा में केबल बरामद कर लिया गया. छापेमारी में शामिल महुदा थानेदार आलोक कुमार सिंह व भाटडीह ओपी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने दावा किया कि गिरोह के बाकी सदस्य भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे. पूछताछ में तीनों अपराधियों तिर अपराधी से इंट्रोगेसन के दौरान पिछले दिनों बरोरा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकर की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-police-had-acted-on-time-there-would-have-been-no-sabotage-incident-in-sindri/">धनबाद
: पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो सिंदरी में तोड़फोड़ नहीं होती [wpse_comments_template]
धनबाद : महुदा में बीसीसीएल का केबल चोरी करते 3 गिरफ्तार, 4 बाइक जब्त

Leave a Comment