Search

धनबाद : नीरज हत्याकांड में संजीव सिंह के आवेदन पर हुई सुनवाई समेत कोर्ट की 3 खबरें

Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में 8 वर्षों से जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के आवेदन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को बहस करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि संजीव सिंह ने आवेदन देकर कांड के सूचक अभिषेक सिंह, एकलव्य सिंह,चश्मदीद निखिलेश सिंह, अनिल सिंह का घटना के दिन 21 मार्च 2017 का मोबाइल लोकेशन, सीडीआर, कंज्यूमर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारी को गवाही के लिए बुलाने की गुहार लगाई थी. सुनवाई के दौरान आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था.

रंजय हत्याकांड में नोडल अधिकारी का बयान दर्ज

Dhanbad : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह ऊर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में वोडाफोन के नोडल अधिकारी अमरनाथ का बयान दर्ज किया गया. अमरनाथ ने मामा ऊर्फ नंद किशोर सिंह की मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट की पुष्टि की. हालांकि समय के अभाव में गवाह का प्रति परीक्षण नहीं किया जा सका. अदालत ने प्रति परीक्षण के लिए 28 जून की तारीख निर्धारित की है. जेल में बंद बिहार के आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची के होटवार जेल से वीसीएस के जरिए पेश किया गया. अदालत ने अपर लोक अभियोजक उमेश दीक्षित को गवाह पेश करने का आदेश दिया है.

नन्हे हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश

Dhanbad : जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या के मामले में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार की अदालत ने अभियोजन को प्रतिउत्तर व गवाह पेश करने का आदेश दिया है. गैंगस्टर प्रिंस खान की मां नासरीन खातून की ओर से अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था. नन्हे खान की हत्या 24 नवंबर 2021 को गोली मारकर कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/ed-sent-summons-to-land-businessman-kamlesh-asked-to-appear-on-june-28/">जमीन

कारोबारी कमलेश को ईडी ने भेजा समन, 28 जून को उपस्थित होने को कहा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp