Search

धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

झरिया में हुई गिरफ्तारी, 1 करोड़ ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले

Dhanbad : ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ठगने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से मिले पासबुक में एक करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है. यह मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने शनिवार को बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया के बनियाहीर 10 नंबर निवासी रविरंजन कुमार ठाकुर कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वह फर्जी एटीएम व सिम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहा है.  इसके बाद सिंदरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामारी कर रविरंजन ठाकुर व उसके दो साथियों किशोर कुमार सिंह व सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी एटीएम व सिम कार्ड, क्यूआर कोड, बैंक पासबुक, चेकबुक समेत अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. जांच में तीनों अभियुक्तों के खाते से एक करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले हैं. जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह का मास्टर माइंड राज्य व देश से बाहर रहकर कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिलाता है. छापेमारी में एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, झरिया थाना प्रभारी व जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : एग्जिट">https://lagatar.in/pradeep-gupta-of-exit-poll-company-axis-my-india-said-we-have-nothing-to-do-with-the-stock-market-are-ready-for-every-kind-of-investigation/">एग्जिट

पोल कंपनी एक्सिस माई इंडिया के प्रदीप गुप्ता ने कहा, हमारा शेयर बाजार से कोई लेना-देना नहीं,  हर तरह की जांच को तैयार…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp