Search

धनबाद : चिरकुंडा बोर्डर पर कोरोना जांच में मिले 3 संक्रमित

Nirsa :  चिरकुंडा बार्डर पर मंगलवार 11 जनवरी को कोरोना जांच के दौरान कुल तीन संक्रमित मिले. संक्रमित लोगो में एक पश्चिम बंगाल के बर्दमान का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि बाकी दो संक्रमित में से एक चिरकुंडा के बाबूडंगाल का और तीसरा व्यक्ति धनबाद के कांडरा का बताया जा रहा है. दोनो संक्रमित व्यक्तियों को धनबाद के सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि एक को वापस बंगाल भेज दिया गया है. बताते चलें कि मंगलवार को कुल 335 लोगों की जांच की गई, जिनमें 3 संक्रमित मिले.

            निरसा स्वास्थ्य प्रभारी ने किया निरीक्षण

इस बीच निरसा स्वास्थ्य प्रभारी डाक्टर रोहित गौतम ने मंगलवार 11 जनवरी को दोपहर चिरकुंडा बोर्डर पर कोरोना जांच शिविर का जायज़ा लिया. उन्होंने वहां कार्य कर रहे कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि चिरकुंडा बोर्डर पर कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं. जांच की रफ्तार भी काफी तेज है और अच्छे तरीके से की जा रही है. कर्मियों के बकाया वेतन को लेकर श्री गौतम ने कहा कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा. उपायुक्त धनबाद को जानकारी दे दी गई है. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/asp-sdm-went-to-jail-to-see-the-arrangement-of-corona/">कोरोना

की व्यवस्था देखने जेल गए एएसपी- एसडीएम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp