Search

धनबादः लोदना में जर्जर क्वार्टर ढहने से 3 लोगों की दबकर मौत, चार घायल

ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

Dhanbad : धनबाद में बुधवार देर शाम बारिश के दौरान बीसीसीएल लोदना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. 8 नंबर स्थित बीसीसीएल का एक जर्जर क्वार्टर अचानक भरभराकर गिर पड़ा. इस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश से बचने के लिए कुछ लोग और बच्चे क्वार्टर के अंदर शरण लिए हुए थे. अचानक तेज आवाज के साथ पूरी इमारत ढह गई और सभी मलबे में दब गए. हादसे की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए.
ग्रामीणों ने राहत-बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई.उनका कहना है कि जर्जर क्वार्टरों को पहले ही खाली कर ईंट निकालने के लिए छोड़ दिया गया था. यदि समय रहते इन्हें ध्वस्त कर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता.स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन से सभी जर्जर आवासों को जल्द ध्वस्त करने की मांग की है.ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंचीं और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया.उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp