Search

धनबाद : कोलियरी कार्यालय में 3 कर्मि‍यों को बंधक बना लाखों की लूट

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-even-after-a-year-neither-the-beautification-of-ponds-started-nor-the-work-of-plantation-and-green-patch/">(Dhanbad)

जिले के झरिया स्थित बीसीसीएल की एना कोलियरी में 20 से 25 की संख्या में आए हथियारबंद चोरों ने जमकर लूटपाट की. 16 जून की देर रात बदमाश कार्यालय पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया. उनके मोबाइल भी छीन लिए. इसके बाद कोलियरी के बिजली ऑफि‍स समेत 5 कार्यालयों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान लेकर आराम से चलते बने. बिजली घर से कई कीमती समान भी लूट लिए. 17 जून की सुबह घटना की जानकारी अन्य कर्मियों को मिलने के बाद इसकी सूचना बीसीसीएल अधिकारियों व झरिया थाना को दी गई. बीसीसीएल कर्मी भोला दास ने बताया की चोरों ने कोलियरी कार्यायल में के कर्मी महेश दास, जीतेन्द्र भुइयां और गार्ड के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हाजि‍री रूम सहित अन्य कार्यालयों का ताला तोड़ दिया. घटना के बाद से कर्मी दहशत में हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-recruitment-process-of-4-doctors-for-atal-mohalla-clinic-started/">धनबाद

: अटल मोहल्ला क्लि‍निक के लिए 4 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp