Dhanbad : धनबाद के सुदामडीह थाना की पुलिस ने सीआईएसएफ को धमकी देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीसीसीएल के क्षेत्रीय नोडल सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार की लिखित शिकायत पर सुदामडीह पुलिस ने मंगलवार को विशाल विश्वकर्मा, शेख ताज व सोनू कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया. युवकों पर बीसीसीएल ईजे एरिया की सुदामडीह रेलवे साइडिंग में हाइवा से कोयला चोरी करने का आरोप है. इस दौरान युवकों ने साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारी को धमकी भी दी थी.
अभिषेक कुमार ने शिकायत में कहा थी कि हाइवा संख्या जेएच 02 एजेड 9277 भौंरा से कोयला लेकर सुदामडीह साइडिंग पहुंचा था. हाइवा चालक ने साइडिंग में आधा कोयला ही गिराया था. सीआईएसएफ जवानों ने चालक को पूरा कोयला गिराने को कहा तो उसने मना कर दिया. हाइवा मालिक ने ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह को बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर’ मूवी की उठी मांग, यूजर्स ने शुरू कर दी कास्टिंग