Search

धनबाद : मैथन में बिना अनुमति रोजाना 30 ट्रैक्टर अवैध बालू का हो रहा उठाव

पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया कर रहे धंधा : मुखिया 

Nirsa : एगारकुंड प्रखंड के कालीपहाड़ी पूरब पंचायत क्षेत्र के घाटों से प्रशासन से अनुमति लिये बिना माफिया बालू का उठाव करा रहे हैं. पोड़ाडीहा बालू घाट से रोजाना सुबह व रात में दर्जनों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया अजय मुर्मू ने कहा कि बालू माफियों को मैथन पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. पोड़ाडीहा घाट से बालू लेकर ट्रैक्टर दिन के उजाले में बेरोक-टोक आना-जाना करते हैं. पुलिस देखकर भी आंखें बंद कर लेती है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एग्यारकुंड सीओ से शिकायत की जाएगी. इधर, मैथन ओपी प्रभारी ने मुखिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस अवैध बालू के धंधे के खिलाफ लागातार अभियान चला रही है. अवैध बालू लोड ट्रैक्टरों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. ओपी प्रभारी ने कहा कि पहले ऐसी सूचना मिल रही थी कि मुखिया प्रति ट्रैक्टर 250 रुपए लेकर बालू का उठाव करवा रहे हैं, जिसे बंद कर दिया गया है. इसके बाद भी यदि घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा हैख् तो उसे बंद किया जाएगा.

सिंडिकेट के जरिए होता है अवैध कमाई का खेल

जानकारी के मुताबिक, मैथन ओपी क्षेत्र के पोड़ाडीहा बालू घाट से बालू का उठाव दिनदहाड़े धड़ल्ले से हो रहा है. एक सिंडिकेट के जरिए यह धंधा किया जा रहा है. बालू माफिया प्रति ट्रैक्टर 3500 रुपए की दर से बालू बेच रहे हैं. घाट से रोजाना 25 से 30 ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा, जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-police-registers-new-kidnapping-case-against-hd-revanna-and-prajwal/">कर्नाटक

: पुलिस ने पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp