Search

धनबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत में चार घंटे में 306583 मामलों का निबटारा

1 अरब 38 करोड़ 26 लाख रुपए की हुई रिकवरी Dhanbad : नालसा के निर्देश पर शनिवार को धनबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न बेंचों में महज चार घंटे में 306583 मामलों का निबटारा किया गया. वहीं, कुल एक अरब 38 करोड़ 26 लाख 49 हजार 932 रुपए की रिकवरी भी की गई. लोक अदालत का उद्घ्टान धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, डीसी सह डालसा की उपाध्यक्ष माधवी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोगों को सस्ता व त्वरित न्याय दिलाने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी को सस्ता न्याय सुलभ कराने में कारगर है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने कहा कि लोक अदालत आपसी सुलह के आधार पर मामलों के निष्पादन से आपसी प्रेम और सौहार्द फिर से कायम हो जाता है.

14 बेंच में हुई विवादों की सुनवाई

अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव राकेश रोशन ने बताया कि विवादों एवं मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 14 बेंच का गठन किया गया था. इसमें विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निबटारा किया गया. शुरुआत के चार घंटे में यानी दोपहर दो बजे तक कुल 3 लाख 6 हजार 583 विवादों का निपटारा किया गया. इनमें 2 लाख 75 हजार 412 प्रिरलेटिगेशन मामले, जबकी 31 हजार 171 अन्य तरह के लंबित मुकदमे शामिल हैं. इस दौरान कुल एक अरब 38 करोड़ 26 लाख 49 हजार 932 रुपए की रिकवरी भी की गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-give-flight-to-the-courage-of-daughters-to-move-forward-dc/">धनबाद

: बेटियों को आगे बढ़ने के लिए उनके हौसले को दें उड़ान- डीसी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp