धनबाद : 350 स्वास्थ्यकर्मियों को मिला वेतन, होली की खुशियां लौटी
Lagatar Empact : Dhanbad : लगातार डॉट इन की खबर पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 16 मार्च को सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर कांत के छुट्टी से वापस आते ही देर रात तक कार्यालय में बैठकर कर्मचारी के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी. 17 मार्च की सुबह सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान किया गया. दरअसल लगातार डॉट इन ने खबर प्रकाशित की थी कि वेतन नहीं मिलने के कारण 350 स्वास्थ्यकर्मी होली नहीं मना सकेंगे. आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद फरवरी माह का वेतन उन्हें नहीं दिया गया था. झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने सिविल सर्जन का आभार व्यक्त किया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment