Dhanbad : 350 स्वास्थ्यकर्मी होली नहीं मना सकेंगे. उन कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है. उन्होंने झारखंड राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जरिये प्रभारी सिविल सर्जन सह यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जफरुल्लाह को ज्ञापन सौंपा. संघ के महामंत्री संजुत कुमार सहाय ने बताया कि धनबाद जिले के सैकड़ों कर्मचारी इस बार होली नहीं मना सकेंगे. उन्हें फरवरी माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद सही समय विपत्र तैयार करने वाले जिम्मेदार कर्मी ने समय पर सिविल सर्जन के समक्ष हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. श्री सहाय ने बताया कि लिपिक पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की गई. वही सिविल सर्जन कर्यालय में कार्यरत लिपिक शैलेश कुमार ने बताया कि हर साल फरवरी माह में टीडीएस लगता है, जो सही समय पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जमा नहीं किया. 13 मार्च तक फाइनल टीडीएस भेजा गया. इसके बाद विपत्र को सिविल सर्जन के समक्ष रखना था, लेकिन सिविल सर्जन छुट्टी पर होने के कारण विपत्र पर हस्ताक्षर नहीं हो सका. इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों का बकाया भुगतान नहीं हो सका. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bbmku-will-celebrate-its-fifth-foundation-day-on-march-23/">धनबाद
: बीबीएमकेयू 23 मार्च को मनाएगा पांचवां स्थापना दिवस [wpse_comments_template]
धनबाद : वेतन नहीं मिलने से 350 स्वास्थ्यकर्मी नहीं मना सकेंगे होली

Leave a Comment