Search

धनबाद : BBMKU में हॉस्टल व क्वार्टर निर्माण को मिले 36 करोड़ लौट गए

Dhanbad : धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में हॉस्टल व शिक्षकों के क्वार्टर निर्माण मद में सरकार से मिली 36 करोड़ रुपये की राशि उपयोग नहीं होने के कारण लौट गई. विवि के सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी ने बताया कि उन्हें इस राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी. यह राशि वापस हासिल करने के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) को पत्र लिखा जा रहा है. ज्ञात हो कि जेएसबीसीसीएल ने यह राशि वर्ष 2023 में तत्कालीन कुलपति डॉ सुखदेव भोई के कार्यकाल में स्वीकृत की थी. इस राशि से विश्वविद्यालय में शिक्षकों के क्वार्टर व छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण होना था. टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण राशि दो वर्ष तक पीएल अकाउंट में पड़ी रही और अब वापस लौट गयी. इधर, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने पताया कि राशि वापस लौट गयी है, लेकिन आवंटन रद्द नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/there-is-no-difference-in-the-thinking-of-minister-hafizul-hasan-and-the-pahalgam-terrorist-babulal/">मंत्री

हफीजूल हसन व पहलगाम आतंकवादी की सोच में अंतर नहींः बाबूलाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp