Search

धनबाद :  मैट्रि‍क परीक्षा में 363, इंटर में 12 परीक्षार्थी ‍अनुपस्थित

Dhanbad : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं. गुरुवार, 7 अप्रैल से मुख्य विषयों की परीक्षाएं शुरू हो गईं. गुरुवार को मैट्रिक में सोशल साइंस की परीक्षा ली गई. धनबाद जिले के 98 परीक्षा केंद्रों पर कुल 26623 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि‍ 363 अनुपस्थित रहे. कदाचार के आरोप में बिशप रॉकी हाई स्कूल, गोमो के एक छात्र को निष्कासित किया गया. वहीं, इंटरमीडिएट में दर्शनशास्‍त्र विषय की परीक्षा हुई. इसमें धनबाद जिले के 86 केंद्रों पर 840 विद्यार्थि‍यों ने परीक्षा दी, जबकि 12 अनुपस्थित रहे. बताते चलें कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पिछले 24 मार्च से चल रही हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284674&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बेअसर, 42 डिग्री पहुंचा तापमान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp