Nirsa : निरसा (Nirsa) विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड एग्यारकुंड और कलियासोल में बड़ी संख्या में सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई. गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत 20 पंचायतों में कुल 231 बूथ बनाए गए हैं, जहां दो जिला परिषद क्षेत्र 28 एवं 29 हैं. एग्यारकुंड प्रखंड में 11 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि केलियासोल प्रखंड में 53 प्रतिशत वोटर वोट डाल चुके हैं.
बड़ी संख्या में वोट डालने घरों से निकले लोग
लोग अपने नेता को चुनने के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. एक ईमानदार प्रत्याशी के चयन को लेकर आतुर हैं. शायद यही कारण है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा दिखा. सुबह 11 बजे तक एग्रयाकुंड प्रखंड में 38 फीसदी मतदान हुआ, जबकि कलियासोल प्रखंड में 53 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं.. कलियासोल प्रखंड के रिटर्निंग आफिसर दिवाकर दुबे ने बताया कि गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
जिप के दो क्षेत्र में 12 उम्मीदवार
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 में चार एवं 29 में 8 उम्मीदवार हैं. जिला परिषद के कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. मुखिया के लिए कुल 138 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इधर 336 वार्ड सदस्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एग्यारकुंड प्रखंड में वोटरों की संख्या 90636 है, जिसमें 47401 पुरुष मतदाता हैं. वही 43234 महिला वोटर हैं. 98 बूथ को अति संवेदनशील एवं 112 को संवेदनशील घोषित किया गया है.
दो प्रखंडों में 171 अति संवेदन और संवेदनशील बूत
कलियासोल प्रखंड में भी 20 पंचायत हैं, जहां 226 बूथ बनाए गए हैं. कलियासोल प्रखंड अंतर्गत दो जिला परिषद क्षेत्र 26 एवं 27 दोनों में 7 प्रत्याशी कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. 126 मुखिया प्रत्याशी एवं 335 वार्ड प्रत्याशी भी मैदान में खड़े हैं. प्रखंड में 79115 वोटर हैं, जिनमें 38020 महिला और 41094 पुरुष मतदाता हैं. 35 अति संवेदनशील एवं 26 संवेदनशील बूथ घोषित किये गए हैं. सुबह से ही दोनों प्रखंडों में बड़ी संख्या में मतदाता लाइन लगाए नजर आए. एग्यारकुंड प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कर्मकार ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से भी तैयारी की गई है. बाइक दस्ता सभी 231 बूथों का जायजा लेने का काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल व एग्यारकुंड के बूथों पर मतदान शुरू
[wpse_comments_template]