Search

धनबाद : डीबूडीह चेकपोस्ट पर कार से 39 लाख बरामद

Nirsa:  झारखंड की सीमा से सटे डीबूडीह चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बिहार नंबर की एक कार से 39 लाख रुपया पुलिस ने बरामद किया है. विशेष जांच के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने रुपया बरामद किया. 19 जुलाई की रात धनबाद से आसनसोल की ओर जा रही बिहार नबंर की कार को नाका पर पुलिस के जवानों ने रोका. तलाशी के दौरान दो बैग मिले. पुलिस ने बैग खोला तो देखा कि वे नोटों से भरे हैं. गाड़ी में सवार लोगों ने बताया बालू के कारोबार के लिए आसनसोल के सृष्टि नगर रुपए ले जा रहे हैं. पुलिस ने नोट सहित बैग जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया. यह भी पढ़ें : 15">https://lagatar.in/pintu-rana-a-reward-of-15-lakhs-three-naxalites-including-wife-karuna-surrendered-lagatar/">15

लाख के इनामी पिंटू राणा, पत्नी करुणा समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp