Search

धनबाद : जोड़ापोखर में लूट के सामान का बंटवारा करते 4 अपराधी गिरफ्तार

2 लाख रु. नकद, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद

Dhanbad : जोड़ापोखर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात लूट के सामान के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरारी एक नम्बर तालाब के समीप छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो लाख रुपए नकद, सोना और चांदी के जेवरात, एक बाइक, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. यह जानकारी जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि बरारी तालाब के निकट कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है. पुलिस टीम ने मौके पर तुरंत पहुंचकर छापामारी की. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने चार युवकों को दबोच लिया, जबकि उनके कुछ साथी भाग निकले. पकड़े गए युवकों में आसनसोल का नसीम अंसारी, बरारी निवासी सद्दाम अंसारी, आबिद अंसारी उर्फ धनु व मुर्शीद अंसारी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद माल बंटवारा को लेकर जुटे हुए थे, तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. ग्रुप का सरदार बरारी का सद्दाम है. झरिया, बलियापुर, सुदामडीह व बोकारो थाना पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. वह बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहता था. पुलिस सभी अपराधियो का इतिहास खंगाल रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास">https://lagatar.in/dhanbad-mani-suryadev-singhs-33rd-death-anniversary-celebrated-with-reverence-in-jharia-crowd-gathered/">धनबाद-आसपास

: धनसार के जोड़ाफाटक रोड से बुजुर्ग का शव बरामद समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp