Search

धनबाद : डॉ. समीर से रंगदारी मामले में अमन सिंह के 4 गुर्गे गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304160&action=edit">

(Dhanbad) के जाने-माने चिकित्सक डॉ. समीर कुमार से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 6 मई को 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गि‍रफ्तारी साइबर सेल के सहयोग से हुई है. यह जानकारी धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दी. पकड़े गए अपराधियों में बंटी खान, वीर बहादुर, इलियास व सिराजुद्दी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से मामले का लिंक पूर्व डिप्‍टी मेयर नीरज सि‍ंह हत्‍याकांड में जेल में बंद शूटर अमन सिंह से जुड़ गया है. ज्ञात हो कि की डॉ. समीर कुमार को बार-बार फोन कर एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी जा रही थी. इससे डर कर डॉ. समीर धनबाद छोड़कर चले गए हैं. इस घटना के बाद से शहर के डॉक्‍टरों में भय व रोष व्‍याप्‍त है.

सि‍म उपलब्‍ध कराने वाला सिराजुद्दीन बंगाल से धराया

एसएसपी ने कहा कि अनुसंधान में पता चला कि‍ पश्चिम बंगाल से सिराजुद्दीन ने मोबाइल का सिम उपलब्ध कराया था. उसी नंबर से डॉक्‍टर को धमकी दी जा रही थी. पुसिल ने ट्रेस कर पहले सिराजुद्दीन को पकड़ा. फि‍र इलियास को गोविंदुर से पकड़ा गया. वह जेल में बंद अमन सिंह के लिए मिडिलमैन का काम करता था. उसकी निशानदेही पर बंटी को पकड़ा गया, जो इलियास के लिए काम करता था. वही, यूपी के आजमगढ़ से बिरबहादुर सिंह को पकड़ा गया, जिसके बैंक खाते में फिरौती के पैसे जाते थे. एसएसपी ने कहा कि‍ पकड़े गए चारों अपराधियों से अभी और पूछताछ की जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि‍ इनलोगी ने और किन-किन को फोन कर फिरौती मांगी है या धमकी दी है. उन्‍होंने कहा कि चूंकि आजकल अपराधी इंटरनेट कॉल का प्रयोग कर रहे हैं, इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है. एक लोकेशन ट्रेस होता है, तब तक वे दूसरी जगह चल जाते हैं. उन्‍होंने दावा किया कि गिरोह से जुड़े अन्‍य अपराधी भी जल्‍द पकड़ लिए जाएंगे.

प्रिंस खान को जल्‍द पकड़ने का दावा

प्रिंस खान की ओर से वाट्सएप मेसेज व वीडियो के जरिए धमकी दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि‍ प्रिंस खान भी जल्द पकड़ा जाएगा. उसके घर पर धारा 82 का इस्तेहार चिपकाया जा चुका है. यदि उसने जल्‍द सरेंडर नहीं किया, तो उसका घर कुर्क किया जाएगा. पुलिस प्रिंस खान को भी ट्रेस करने में लगी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

व्‍यवसायी, डॉक्‍टर निर्भीक होकर काम करें

एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद के व्यवसायि‍यों व डॉक्टरों से अपील की कि निर्भीक होकर काम करें. पुलिस अपना काम कर रही है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304063&action=edit">

धनबाद :  अमन सिंह ने कहा- डॉ. समीर को नहीं दी धमकी, उन्‍हें जानता तक नहीं [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp