सीओ के साथ महिलाओं ने की बदसलूकी
[caption id="attachment_522917" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="177" /> आवासों पर था अवैध कब्जा[/caption] मौजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद पुटकी सीओ शुभ्रा रानी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सीओ के साथ बदसलूकी की. सीओ ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर कार्रवाई की गई है. लोगों को घर खाली करने का नोटिस पहले ही दिया गया था. गोधर 4 नंबर में 43 लोग बीसीसीएल के आवास और जमीन पर अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से एक सप्ताह का समय मांगा है.
प्रबंधन, प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप
स्थानीय युवक बैजनाथ पासवान ने जिला प्रशासन, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी पर गुंडागर्दी कर घर तोड़ने का आरोप लगाया. कहा कि भूली ए ब्लॉक के पास 20 गुणा 30 फीट जमीन दिखाई गई है. उसमें 15 फ़ीट का गड्ढा है. जमीन समतल कराने के बाद ही लोग वहां जा सकेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nhais-order-increased-the-problems-of-footpath-shopkeepers-in-nirsa/">धनबाद: निरसा में एनएचएआई के आदेश से बढ़ी फुटपाथ दुकानदारों की परेशानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment