Search

धनबाद : गोधर में बीसीसीएल के 4 आवास ध्वस्त, लोगों का भारी विरोध

Putki : आउटसोर्सिंग कंपनी यूसीसी के विस्तारीकरण के लिए बीसीसीएल कुसुंडा एरिया प्रबंधन ने गोधर 4 नंबर में 10 जनवरी को जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध कब्जा वाले अपने 4 आवासों को बुल्डोजर से तोड़वा दिया. इन आवासों में 4 परिवार पिछले करीब 50 वर्षों से रह रहे थे. प्रबंधन की कार्रवाई का लोगों ने जोरदार विरोध किया. प्रशासन को इसका अंदेशा पहले से ही था. इसलिए वहां कई थानों की पुलिस, जिला बल व सीआईएसएफ की तैनाती की गई थी. आवास ध्वस्त करने के दौरान दीवार गिरने से मची भगदड़ में एक युवती लक्ष्मी कुमारी गड्ढे में गिरकर घायल हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. यह देख पुलिस को कई बार हल्की लाठी भी भांजनी पड़ी. अभियान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चला. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन भी होता रहा. लोगों ने मोहलत भी मांगी, लेकिन प्रशासन ने अनसुनी कर दी.

सीओ के साथ महिलाओं ने की बदसलूकी

[caption id="attachment_522917" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/godhar1-300x177.jpeg"

alt="" width="300" height="177" /> आवासों पर था अवैध कब्जा[/caption] मौजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद पुटकी सीओ शुभ्रा रानी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सीओ के साथ बदसलूकी की. सीओ ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर कार्रवाई की गई है. लोगों को घर खाली करने का नोटिस पहले ही दिया गया था. गोधर 4 नंबर में 43 लोग बीसीसीएल के आवास और जमीन पर अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से एक सप्ताह का समय मांगा है.

प्रबंधन, प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप

स्थानीय युवक बैजनाथ पासवान ने जिला प्रशासन, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी पर गुंडागर्दी कर घर तोड़ने का आरोप लगाया. कहा कि भूली ए ब्लॉक के पास 20 गुणा 30 फीट जमीन दिखाई गई है. उसमें 15 फ़ीट का गड्ढा है. जमीन समतल कराने के बाद ही लोग वहां जा सकेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nhais-order-increased-the-problems-of-footpath-shopkeepers-in-nirsa/">धनबाद

: निरसा में एनएचएआई के आदेश से बढ़ी फुटपाथ दुकानदारों की परेशानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp