Search

धनबाद: वज्रपात से मृत युवक के परिजन को मिलेगा 4 लाख मुआवजा

Nirsa : निरसा (Nirsa) कलियासोल प्रखंड अंतर्गत जामदेही पंचायत के कल्याणचक में रविवार 28 अगस्त को वज्रपात से आकाश राउत नामक युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल लोगों के परिवार भी सदमे में हैं. सभी घायलों का इलाज धनबाद एवं स्थानीय नर्सिग होम में चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सोमवार 29 अगस्त को केलियासोल प्रखंड के सीओ दिवाकर दुबे पीड़ित परिवार से मिले और सात्वना देते हुए आपदा विभाग की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि वज्रपात से मौत के बाद पीड़ित परिजनों को चार लाख देने का प्रावधान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं कुछ दस्तावेज केआधार पर परिजन को राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

  बारिश से बचने पेड़ के नीचे छिपे, तभी गिरा वज्र

बतातें चलें कि रविवार को कल्याणचक बस्ती में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे मौसम खराब हो गया और गर्जन के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए, तभी वज्रपात हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक समेत 9 लोग झुलस गए. बाद में युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान जामदही बस्ती निवासी आकाश राउत के रूप में हुई. है. झुलसे लोगों में जामदही के 13 वर्षीय सागर राय, जयकिशन, कल्याणचक के गणेश मांझी और गाड़ीखाना के दयाल बाउरी समेत 8 लोग शामिल हैं.

  झामुमो नेता ने खुद वाहन से अस्पताल पहुंचाया

सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटना स्थल की ओर कूच कर गये. झामुमो नेता बोदीलाल हांसदा भी पहुंचे और कई झुलसे लोगों को वाहन से अस्पताल पहुंचाया तो कुछ स्वजनों को स्वयं उठाकर अस्पताल की ओर भागे. श्री हांसदा ने बताया कि पीड़ित परिवार के अलावा घायल लोगों को हर संभव मदद करेंगे. बोदीलाल के इस कदम की प्रशंसा हो रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-provision-of-medical-fitness-certificate-in-sadar-hospital/">धनबाद:

 सदर अस्पताल में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की व्यवस्था नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp