Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर जीटी रोड पर कोलकाता लेन में एक साथ चार वाहन आपस में टकरा गए. इनमें रेनॉल्ट कार पर सवार नौ लोग बुरी तरह फंस गए. गोविंदपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. कार पर सवार चालक छोटू, दिनेश भारती, प्रवेश पासवान, गौतम पासवान, उपेन्द्र भारती, दुआरी भारती, माथुर भारती, रामपाल, संतन भारती सभी प्रतापपुर, चतरा के रहने वाले हैं. वे लोग मजदूरी करने के लिए कोलकाता जा रहे थे. ये लोग केबल बिछाने के मशीन में काम करते हैं. घटना उस समय हुई जब आगे चल रहे पिकअप वैन के चालक ने एकाएक ब्रेक लगाया. उसके ठीक पीछे चल रही रेनॉल्ट कार टक्कर मारते हुए पिकअप के नीचे घुस गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर से एक ट्रक टकरा गया और टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप वैन कार के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय नागरिक अथक प्रयास कर रहे थे. लेकिन कार टैंकर व पिकअप वैन के बीच बुरी तरह फंस गई थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रुस्तम अली दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा की मदद से कार के ऊपर से पिकअप वैन को हटाया गया. इसके बाद सब्बल से कार को तोड़कर अंदर फंसे नौ लोगों को बाहर निकल गया. इस दौरान कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/the-committee-met-the-governor-and-demanded-the-removal-of-the-sirmatoli-flyover-ramp/">केंद्रीय
सरना समिति ने राज्यपाल से की मुलाकात, की सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग
धनबाद : गोविंदपुर में 4 वाहन आपस में टकराए, कार सवार की मौत, 8 लोग जख्मी

Leave a Comment