Search

धनबाद :  नौकरी के नाम पर ठगे 40 लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad : बीसीसीएल व ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख रुपये से भी अधिक की ठगी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर, इंटरव्यू लेटर, पैड, मुहर से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला सुनील गोराई बीसीसीएल का फर्जी प्रमाण पत्र रख कर खुद को कोल इंडिया का कर्मचारी बताता था. सहयोगियों के साथ मिल कर वह सोशल मीडिया फेसबुक और गूगल के जरिये बेरोजगार लोगों को फंसाता था. डीएसपी अमर कुमार पांडे ने 7 अप्रैल को बताया कि पुरुलिया के विशाल गुप्ता ने बरवाअड्डा थाने में केस किया था. उसने बताया था कि ईसीएल और बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल सात लोगों से 40 लाख से अधिक की ठगी की गई है. पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर, इंटरव्यू लेटर, पैड और मुहर के आधार पर लोगों को वे लोग फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते हैं. जब लोग नियुक्ति पत्र लेकर कंपनी में पहुंचते हैं तो पता चलता है कि पूरा मामला ही फर्जी है. उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेरा निवासी सुनील गोराई और तापस मंडल तथा आद्रा के बैद्यनाथ गोराई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तापस मंडल के पास से फर्जी पहचान पत्र, लेटर,  मुहर और एक लैपटॉप के अलावा 16 लाख रुपये बरामद किये हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-lakh-jewelery-stolen-including-cash-in-chas/">बोकारो

: चास में नगदी समेत दो लाख के गहनों की चोरी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp