Search

धनबाद :  तीन दिनों में 40 मिलीमीटर बारिश, गर्मी से राहत

Dhanbad : झारखंड में मानसून के प्रवेश के 10 दिन बाद भी धनबाद जिले में मानसूनी बादल कमजोर हैं. बीते तीन दिनों में ज़िले में करीब 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. लगातार कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है और गर्मी से राहत मिली है. 28 जून को ज़िले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते तीन दिनों की मानसूनी बारिश से जिले में वर्षापात का आंकड़ा थोड़ा सुधरा है, लेकिन सामान्य से अब भी 71 प्रतिशत पीछे है. ज़िले में मानसूनी सीजन में अब तक 186.3 मिलीमीटर की जगह मात्र 53.4 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज की गई है.

सुबह से छाए रहे बादल, बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी

शहर में 28 जून को सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा रहा. दिन में कई बार बारिश के आसार बने लेकिन तीन या चार बार ही कुछ मिनटों के लिए बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद 30 जून से जिले व राज्य में मानसून के फिर कमजोर पड़ने की आशंका है. इसके चलते तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-set-up-camp-in-sindri-collected-44-thousand-rupees-from-shopkeepers/">धनबाद

: निगम ने सिंदरी में लगाया कैंप, दुकानदारों से 44 हजार रुपए भाड़ा वसूला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp