Dhanbad : धनबाद के बरवड्डा थाना अंतर्गत ट्रिनिटी अपार्टमेंट की छत से गिरने पर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. मृतका गिरीडीह में रहती थी. पिछले एक सप्ताह से अपना इलाज कराने बरवाअड्डा थाना स्थित ट्रिनिटी अपार्टमेंट A ब्लॉक फ्लेट नम्बर 5D में अपने पिता के यहां आयी थी.
इसे भी पढ़ें –रांची: युवक का शव बरामद, आपसी विवाद में हत्या की आशंका
गिरिडीह से इलाज के लिए आयी थी मायके
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि दीपाली जैन गिरिडीह से एक सप्ताह पूर्व अपना इलाज कराने धनबाद आयी थी. दीपाली का इलाज चल रहा था. शनिवार को भी दीपाली को डॉक्टर के पास जाना था.
पिता ने बताया कि डॉक्टर के पास जाने से पहले दीपाली अपने पिता के साथ सुबह में अपने अपार्टमेंट के छत पर बैठकर धूप का आनंद ले रही थी. कुछ देर के बाद दिपाली जैन के पिता ने डॉक्टर के पास जाने के लिए छत से नीचे रूम में आकर तैयार हो रहे थे. तभी अपार्टमेंट के नीचे से कुछ लोग हमारे रूम पर आये और कहा कि दीपाली नीचे गिरी हुई है.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, राहुल, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक
अपार्टमेंट के बाउंड्री के ग्रिल पर लटकी मिली थी महिला
जानकारी मिलते ही जब अपार्टमेंट के बाहर आकर देखा तो पाया की दीपाली अपार्टमेंट के बाउंड्री के ग्रिल पर लटकी हुई है. आनन फानन में अपार्टमेंट के लोग बांस की सीढ़ी लगाकर दीपाली को किसी तरह नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बरवड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर दीपाली जैन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गये. जहा चिकित्सकों ने जांच के बाद दीपाली को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें –शाम 4 बजे कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर हमारे साथ लाइव कार्यक्रम में जुड़े
हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर हो रही जांच
इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन असमंजस में है कि आखिर दीपाली छत से नीचे कैसे गिरी. वही दीपाली की इस संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस आत्महत्या या फिर हत्या दोनों ही पहलुओं पर जांचस शुरू कर दी है. आपको बता दे कि अपार्टमेंट की छत की बाउंड्री लगभग चार फीट ऊंची है. जहां किसी के खुद से गिर जाने की बात थोड़ी भरी है. पुलिस इस बिंदु पर भी गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस इस घटना के सम्बंध में कुछ भी बोलने से इनकार करती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें –टेरर फंडिंग के आरोपों के बीच आधुनिक वाले अग्रवाल बंधु फिर झारखंड में अपनी धमक दिखाने को तैयार